NDA Practice SET - 1

 4 mark

| -1.0 mark |

 14 minutes

Question 1:

एक श्रेणी \( S \) के पहले \( k \) पदों का योगफल \( 3 k^{2}+5 k \) है। निम्नलिखित में से कौन-सा सही है?

Question 2:

एक GP के प्रथम 8 पदों का योगफल इसके प्रथम 4 पदों के योगफल का पाँच गुना है। यदि \( r \neq 1 \) सार्व अनुपात है, तो \( r \) के कितने संभावित वास्तविक मान हो सकते हैं?

Question 3:

यदि समीकरण \( x^{2}-k x+k=0 \) का एक मूल दूसरे से \( 2 \sqrt{3} \) अधिक है, तो \( k \) का मान निम्नलिखित में से कौन-सा है?

Question 4:

यदि \( x+\frac{5}{y}=4 \) और \( y+\frac{5}{x}=-4 \), तो \( (x+y) \) किसके बराबर है?

Question 5:

यदि एक AP के 5वें, 7वें और 13वें पद GP में हैं, तो इसके पहले पद का इसके सार्व अंतर से अनुपात क्या है?

Question 6:

यदि \( p, 1, q \mathrm{AP} \) में हैं और \( p, 2, q \mathrm{GP} \) में हैं, तो निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/कौन-से सही है/हैं?
I. \( p, 4, q \mathrm{HP} \) में हैं।
II. \( (1 / p), 1 / 4, (1 / q) \mathrm{AP} \) में हैं।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

Question 7:

यदि \( x=(1111)_{2}, y=(1001)_{2} \) और \( z=(110)_{2} \), तो \( x^{3}-y^{3}-z^{3}-3 x y z \) किसके बराबर है?

Question 8:

यदि \( \Delta = \begin{vmatrix}a & b & c \\ d & e & f \\ g & h & i\end{vmatrix} \) और \(A, B, C, D, G\) अवयवों \(a, b, c, d, g\) के क्रमशः सहखंड हैं, तो \(b B + c C - d D - g G\) किसके बराबर है?

Question 9:

सारणिक
\[
\Delta = \left|\begin{array}{ccc}
k(k+2) & 2k+1 & 1 \\
2k+1 & k+2 & 1 \\
3 & 3 & 1
\end{array}\right|
\]
के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
I. \(\Delta\) धनात्मक है, यदि \(k>0\).
II. \(\Delta\) ऋणात्मक है, यदि \(k<0\).
III. \(\Delta\) शून्य है, यदि \(k=0\).
उपर्युक्त कथनों में से कितना/कितने सही है/हैं?

Question 10:

यदि \(\left|\begin{array}{ccc}2 & 3+i & -1\\3-i & 0 & i-1\\-1 & -1-i & 1\end{array}\right| = A + iB\) जहाँ \(i=\sqrt{-1}\), तो \(A+B\) किसके बराबर है?

Question 11:

यदि \( A^{2}+B^{2}+C^{2}=0 \), तो
\[
\left|\begin{array}{ccc}
1 & \cos C & \cos B \\\
\cos C & 1 & \cos A \\\
\cos B & \cos A & 1
\end{array}\right|
\]

का मान क्या है?

Question 12:

यदि \( \omega \) एक (unity) का अवास्तविक घनमूल है, तो समीकरण
\[
\left|\begin{array}{ccc}
x+1 & \omega & \omega^{2} \\
\omega & x+\omega^{2} & 1 \\
\omega^{2} & 1 & x+\omega
\end{array}\right|=0
\]
का एक मूल (root) क्या है?

Question 13:

\( \left(\frac{\sqrt{3}+i}{\sqrt{3}-i}\right)^{3} \) किसके बराबर है?

Question 14:

यदि \( x^{2}-x+1=0 \), तो \(\left(x-\frac{1}{x}\right)^{2}+\left(x-\frac{1}{x}\right)^{4}+\left(x-\frac{1}{x}\right)^{8}\) किसके बराबर है?