Untitled

 2 mark

| -0.25 mark |

 60 minutes

Question 1:

एक वास्तविक संख्या \( x \) ऐसी है कि संख्या और इसके वर्ग के चार गुना का योग न्यूनतम है। यह संख्या क्या है ?

Question 2:

दो धनपूर्ण संख्याएं \( m \) और \( n(m>n) \) के वर्ग का अंतर 72 है। धनपूर्ण संख्याओं के कितने युग्म संतुष्ट करेंगे ?

Question 3:

None

Question 4:

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर उत्तर चुनिए :

Question 5:

None

Question 6:

मान लीजिए \( N \) एक 5-अंकीय संख्या है। जब \( N \) को \( 6,12,15,24 \) से विभाजित किया जाता है तो क्रमशः \( 2,8,11,20 \) शेष बचता है। \( N \) का बृहत्तम मान क्या है।

Question 7:

क्या अवशेष रहेगा जब \(111^{222} + 222^{333} + 333^{444}\) को 5 से विभाजित किया जाए?

Question 8:

\(4321012345 \times 98766789\) के गुणन में अंतिम तीन अंक क्या हैं ?

Question 9:

\( p,\left(x^{2}+y^{2}+z^{2}\right) \) के अनुक्रमानुपाती है। जब \( x=1, y=2, z=3 \), तो \( p=70 \) है। जब \( x=-1, y=1, z=5 \) तो \( p \) का मान क्या है?

Question 10:

मान लीजिए \( N,11 \) का लघुतम धनात्मक गुणज है जिसे \(6,12,15,18\) से विभाजित करने पर शेषफल 5 रहता है। निम्नलिखित में से कौन-सा सही है?

Question 11:

\[\frac{1}{\sqrt{10}+\sqrt{9}}+\frac{1}{\sqrt{11}+\sqrt{10}}+\frac{1}{\sqrt{12}+\sqrt{11}}+\ldots+\frac{1}{\sqrt{196}+\sqrt{195}}\]
किसके बराबर है ?

Question 12:

रेल \( X \) प्लैटफार्म में खड़े व्यक्ति को 24 सेकंड में पार कर लेती है और रेल \( Y \) प्लैटफार्म में खड़े व्यक्ति को 18 सेकंड में पार कर लेती है। वे विपरीत दिशा में चलते हुए एक-दूसरे को 20 सेकंड में पार कर लेती हैं। \( X \) की चाल (speed) का \( Y \) की चाल से क्या अनुपात है ?

Question 13:

मान लीजिए \(p, q\) समीकरण \(x^{2}+m x-n=0\) के मूल हैं और \(m, n\) समीकरण \(x^{2}+p x-q=0\) के मूल हैं (\(m, n, p, q\) शून्येतर संख्याएं हैं)। निम्नलिखित में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं ?

Question 14:

\( 8 \sin \theta - 4 \sin^{2} \theta\) का अधिकतम मान क्या है ?

Question 15:

\( (1+\tan \alpha \tan \beta)^{2}+(\tan \alpha-\tan \beta)^{2} \) किसके बराबर है ?

Question 16:

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
I. \( \tan 50^{\circ}-\cot 50^{\circ} \) धनात्मक है
II. \( \cot 25^{\circ}-\tan 25^{\circ} \) ऋणात्मक है
इनमें कौन-सा/कौन-से कथन सही है/ हैं ?

Question 17:

यदि \( 0 \leqslant(\alpha-\beta) \leqslant(\alpha+\beta) \leqslant \frac{\pi}{2} \), \( \tan (\alpha+\beta)=\sqrt{3} \) और \( \tan (\alpha-\beta)=\frac{1}{\sqrt{3}} \), तो \( \tan \alpha \cdot \cot 2 \beta \) किसके बराबर है ?

Question 18:

\( \sin^{2} \theta \cos^{2} \theta (\sec^{2} \theta + \operatorname{cosec}^{2} \theta) \) का मान किसके बराबर है ?

Question 19:

यदि \(64^{\sin^2 \theta} + 64^{\cos^2 \theta} = 16\) जहाँ \(0 \leq \theta \leq \frac{\pi}{2}\), तो \(\tan \theta + \cot \theta\) का मान क्या है?

Question 20:

यदि \( \operatorname{cosec} \theta-\cot \theta=m \) और \( \sec \theta-\tan \theta=n \), तो \( \operatorname{cosec} \theta+\sec \theta \) किसके बराबर है ?

Question 21:

एक नदी के पुल पर एक बिंदु \( X \) से, नदी के विपरीत किनारे पर दो बिंदुओं \( P \) और \( Q \) के अवनमन कोण क्रमशः \( \alpha \) और \( \beta \) हैं। यदि बिंदु \( X \) नदी की सतह से \( h \) ऊंचाई पर है, तो नदी की चौड़ाई क्या है यदि \( \alpha \) और \( \beta \) पूरक हैं ?

Question 22:

त्रिभुज \( A B C \) में, \( \angle A B C=60^{\circ} \) और \( A D \) ऊंचाई है । यदि \( A B=6 \mathrm{~cm} \) और \( B C=8 \mathrm{~cm} \), तो त्रिभुज का क्षेत्रफल क्या है ?

Question 23:

यदि \( p \) और \( q \) समीकरण \( x^{2}-\sin^{2} \theta\,x-\cos^{2} \theta=0 \) के मूल हैं, तो \( p^{2}+q^{2} \) का न्यूनतम मान क्या है?

Question 24:

\( n \) संख्याओं का समांतर माध्य \( M \) है। यदि पहले \( (n-1) \) पदों का योग \( k \) है, तो \( n \) वीं संख्या क्या है ?

Question 25:

\( 3,9,27,81,243,729,2187 \) का गुणोत्तर माध्य क्या है ?

Question 26:

एक व्यक्ति चार स्थानों \(A, B, C, D\) में से प्रत्येक से 1000 रुपए प्रति \(1 \mathrm{~kg}, 2 \mathrm{~kg}, 4 \mathrm{~kg}, 5 \mathrm{~kg}\) की दर से 1 kg चाय पावडर खरीदता है। वह औसतन 1000 रुपए में \(x \mathrm{~kg}\) चाय पावडर खरीदता है, तो \(x\) का सन्निकट मान क्या है?

Question 27:

एकल अंकीय अभाज्य संख्याओं (पुनरावृत्ति के बिना) का उपयोग करके बनाई गई सबसे बड़ी और सबसे छोटी 4 -अंकीय संख्याओं का योग क्या है ?

Question 28:

3^{255} को 28 से विभाजित करने पर शेषफल क्या होगा ?

Question 29:

\( x(0 \leqslant x \leqslant 8) \) का मान क्या है यदि \( (100^{97}+100^{54}+x+1) \) को 9 से विभाजित करने पर शेषफल 0 हो।