Untitled

 2 mark

| -0.25 mark |

 60 minutes

Question 1:

79! में इकाई का अंक ज्ञात करो।

Question 2:

3240 के कुल गुणनखण्डों की संख्या ज्ञात करो :

Question 3:

1580 के कुल विषम गुणनखण्डों की संख्या ज्ञात करो।

Question 4:

1680 के कुल सम गुणनखण्डों की संख्या ज्ञात करो।

Question 5:

1 से 875 तक की संख्याओं के गुणनफल में अंत में कितनें शून्य आयेगें !

Question 6:

1 से 280 तक की संख्याओं के गुणनफल में अंत में कितनें शून्य आयेगें।

Question 7:

एक व्यक्ति के पास कुछ मुर्गियां तथा बकरियाँ हैं। यदि इन सबके कुल में 56 सिर तथा 224 पैर हों तो मुर्गियों की संख्या कितनी है?

Question 8:

एक व्यक्ति के पास कुछ आय तथा मुर्गियां हैं। यदि इन सबके कुल 45 सिर तथा 160 पैर हों तो मुर्गियों की संख्या

Question 9:

कथन (A): किसी समूह में यदि कुल सिर 50 तथा कुल पैर 140 हों, तो उस समूह में कम से कम एक ऐसा प्राणी अवश्य होगा जिसके 4 पैर हों। कारण (R): यदि समूह के सभी प्राणियों के 2-2 पैर हों, तो कुल पैर सदैव सिरों की संख्या के दोगुने होते हैं। सही विकल्प चुनिए:

Question 10:

एक पिंजरे में खरगोश (4 पैर) और कबूतर (2 पैर) हैं। यदि कुल सिर 60 और कुल पैर 180 हों, तो खरगोशों की संख्या क्या है?

Question 11:

एक बाड़े में मुर्गियाँ (2 पैर) और बिल्लियाँ (4 पैर) हैं। यदि कुल सिर 40 हैं और कुल पैर सिरों की संख्या के 2.5 गुने हैं, तो बिल्लियों की संख्या कितनी है?