CDS 1

 4 mark

| -1.0 mark |

 20 minutes

 Watch Video

Question 1:

एक वास्तविक संख्या \( x \) ऐसी है कि संख्या और इसके वर्ग के चार गुना का योग न्यूनतम है। यह संख्या क्या है ?

Question 2:

दो धनपूर्ण संख्याएं \( m \) और \( n(m>n) \) के वर्ग का अंतर 72 है। धनपूर्ण संख्याओं के कितने युग्म संतुष्ट करेंगे ?

Question 3:

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर उत्तर चुनिए :

Question 4:

मान लीजिए \( N \) एक 5-अंकीय संख्या है। जब \( N \) को \( 6,12,15,24 \) से विभाजित किया जाता है तो क्रमशः \( 2,8,11,20 \) शेष बचता है। \( N \) का बृहत्तम मान क्या है।

Question 5:

\(111^{222}+222^{333}+333^{444}\) को 5 से विभाजित करने पर शेषफल क्या रहता है?

Question 6:

\(4321012345 \times 98766789\) के गुणन में अंतिम तीन अंक क्या हैं?

Question 7:

\( p,\left(x^{2}+y^{2}+z^{2}\right) \) के अनुक्रमानुपाती है। जब \( x=1, y=2, z=3 \), तो \( p=70 \) है। जब \( x=-1, y=1, z=5 \) तो \( p \) का मान क्या है?

Question 8:

मान लीजिए \(N, 11\) का लघुतम धनात्मक गुणज है जिसे \(6,12,15,18\) से विभाजित करने पर शेषफल 5 रहता है। निम्नलिखित में से कौन-सा सही है?

Question 9:

\(\frac{1}{\sqrt{10}+\sqrt{9}}+\frac{1}{\sqrt{11}+\sqrt{10}}+\frac{1}{\sqrt{12}+\sqrt{11}}+\ldots+\frac{1}{\sqrt{196}+\sqrt{195}}\) किसके बराबर है?

Question 10:

रेल \( X \) प्लैटफार्म में खड़े व्यक्ति को 24 सेकंड में पार कर लेती है और रेल \( Y \) प्लैटफार्म में खड़े व्यक्ति को 18 सेकंड में पार कर लेती है। वे विपरीत दिशा में चलते हुए एक-दूसरे को 20 सेकंड में पार कर लेती हैं। \( X \) की चाल (speed) का \( Y \) की चाल से क्या अनुपात है?

Question 11:

मान लीजिए \( p, q \) समीकरण \( x^{2}+m x-n=0 \) के मूल हैं और \( m, n \) समीकरण \( x^{2}+p x-q=0 \) के मूल हैं (\( m, n, p, q \) शून्येतर संख्याएं हैं)। निम्नलिखित में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं ?

Question 12:

\( 8 \sin \theta - 4 \sin^{2} \theta \) का अधिकतम मान क्या है ?

Question 13:

\( (1+\tan \alpha \tan \beta)^{2}+(\tan \alpha-\tan \beta)^{2} \) किसके बराबर है ?

Question 14:

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
I. \( \tan 50^{\circ}-\cot 50^{\circ} \) धनात्मक है
II. \( \cot 25^{\circ}-\tan 25^{\circ} \) ऋणात्मक है

इनमें कौन-सा/कौन-से कथन सही है/ हैं ?

Question 15:

यदि \( 0 \leqslant(\alpha-\beta) \leqslant(\alpha+\beta) \leqslant \frac{\pi}{2} \), \( \tan (\alpha+\beta)=\sqrt{3} \) और \( \tan (\alpha-\beta)=\frac{1}{\sqrt{3}} \), तो \( \tan \alpha \cdot \cot 2 \beta \) किसके बराबर है ?

Question 16:

\( \sin^{2} \theta \cos^{2} \theta\bigl(\sec^{2} \theta + \cosec^{2} \theta\bigr) \) का मान किसके बराबर है ?

Question 17:

यदि \(64^{\sin^{2}\theta} + 64^{\cos^{2}\theta} = 16\) जहाँ \(0 \leq \theta \leq \frac{\pi}{2}\), तो \(\tan\theta + \cot\theta\) का मान क्या है?

Question 18:

एक नदी के पुल पर एक बिंदु \(X\) से, नदी के विपरीत किनारे पर दो बिंदुओं \(P\) और \(Q\) के अवनमन कोण क्रमशः \(\alpha\) और \(\beta\) हैं। यदि बिंदु \(X\) नदी की सतह से \(h\) ऊँचाई पर है, तो नदी की चौड़ाई क्या है यदि \(\alpha\) और \(\beta\) पूरक हैं?

Question 19:

त्रिभुज \(ABC\) में, \(\angle ABC = 60^{\circ}\) और \(AD\) ऊँचाई है। यदि \(AB = 6\ \mathrm{cm}\) और \(BC = 8\ \mathrm{cm}\), तो त्रिभुज का क्षेत्रफल क्या है?

Question 20:

यदि \( p \) और \( q \) समीकरण \( x^{2}-\sin^{2} \theta\,x-\cos^{2} \theta=0 \) के मूल हैं, तो \( p^{2}+q^{2} \) का न्यूनतम मान क्या है ?

Question 21:

\( n \) संख्याओं का समांतर माध्य \( M \) है। यदि पहले \( (n-1) \) पदों का योग \( k \) है, तो \( n \) वीं संख्या क्या है ?

Question 22:

\(3,9,27,81,243,729,2187\) का गुणोत्तर माध्य क्या है ?

Question 23:

एक व्यक्ति चार स्थानों \(A, B, C, D\) में से प्रत्येक से 1000 रुपए पर क्रमशः \(1\,\mathrm{kg}\), \(2\,\mathrm{kg}\), \(4\,\mathrm{kg}\), \(5\,\mathrm{kg}\) की दर से चाय पाउडर खरीदता है। वह औसतन 1000 रुपए में \(x\,\mathrm{kg}\) चाय पाउडर खरीदता है, तो \(x\) का सन्निकट मान क्या है?

Question 24:

एकल अंकीय अभाज्य संख्याओं (पुनरावृत्ति के बिना) का उपयोग करके बनाई गई सबसे बड़ी और सबसे छोटी 4-अंकीय संख्याओं का योग क्या है?

Question 25:

\(3^{255}\) को 28 से विभाजित करने पर शेषफल क्या होगा ?

Question 26:

x(0 \le x \le 8) का मान क्या है यदि \((100^{97} + 100^{54} + x + 1))\) को 9 से विभाजित करने पर शेषफल 0 हो।